Mobile से Online पैसे कैसे कमाए 10 जबरदस्त तरीके 2022 | ऑनलाइन पैसे कमाने के कौन-कौन से तरीके हैं? - heredeveloper

अब जानते है, की घर बैठे Internet Se Paise Kaise Kamaye अगर आप Internet का उपयोग करते है, तो और आपको नहीं पता है, की Internet Se Online Paise Kaise Kamaye जाते है। तो आपको निचे दिए गए सभी तरीको को ध्यानपूर्वक पढ़ना चाहिए। यहाँ पर आपको ऑनलाइन रूपये कमाने से सम्बंधित जानकारी मिलने वाली है। आइये जानते है ऑनलाइन से पैसे कैसे कमाए जाते है, सभी तरीको के बारे में, जिनसे आप महीने का अच्छा ख़ासा पैसा कमा सकते है –

1. YouTube पर वीडियो बनाकर ऑनलाइन पैसे कमाए

YouTube दुनिया का सबसे Popular प्लेटफार्म है। जहाँ पर सबसे ज्यादा Active User रहते है। अगर आपके पास किसी भी तरह की कोई Skill है, तो आप YouTube से महीने का अच्छा ख़ासा पैसा कमा सकते है। इसकी सबसे अच्छी बात यह है, की यहाँ पर आपको किसी भी तरह का Investment नहीं करना पड़ता है। अगर आप यूट्यूब पर काम करना चाहते है, तो आपसे यूट्यूब किसी भी तरह का कोई Subscription नहीं मांगता है। अगर आप Education की वीडियो बनाना पसंद करते है, या फिर आप Comedy Video बनाना पसंद करते है, या फिर किसी भी तरह की वीडियो आप YouTube पर Upload करके यहाँ से घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते है।

YouTube क्या है?

वैसे तो सभी लोगो पता ही होगा की Youtube क्या है? क्योकिं ज्यादातर लोग इसका Use करते है। अगर आपको नहीं पता है, की यूट्यूब क्या है, तो आपको बता दें की आज के समय में यह एक बहुत बड़ा वीडियो कंटेंट का प्लेटफार्म बन चुका है। यहाँ पर आपको हर तरह की वीडियो देखने को मिल जाती है। अगर आप अपनी पढाई से सम्बंधित वीडियो देखना चाहते है, या फिर कुछ और Online सीखना चाहते है, और भी बहुत कुछ आपको यूट्यूब पर मिल जाता है।

अब आपको बताते है, की YouTube से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए जाते है। जब आप अपनी किसी वीडियो को बनाकर यूट्यूब पर Upload करते है, तो आपका YouTube Channel सभी Policy को ध्यान में रखते हुए Monetize हो जाता है, तो आपकी Vidoe पर Ads आना शुरू हो जाते है। जिसके आपको पैसे मिलते है। Monetize का मतलब होता है, की आपका Channel अब कमाई करने वाला हो गया है। यह आपके लिए पैसे कमा कर देगा। यहाँ से कमाए गए पैसे अपने आप आपके बैंक अकाउंट में आते हैl

2. Blogging से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

Blogging इंटरनेट से पैसे कमाने का सबसे अच्छा और लोकप्रिय तरीका है। अगर हम बात करें आज से कुछ समय पहले की तो लोग सबसे पहले ऑनलाइन ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाते थे। उसके बाद बाकि की सभी चीजे आयी है। ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के लिए आपको अच्छी तरह से किसी भी टॉपिक के बारे में लिखना आना चाहिए। जो भी आप लिखते है, उसे सम्पूर्ण और विस्तार से समझायेंगे, तो आप इसमें ज्यादा सफल रहेंगे।

शुरूआती दिनों में आपको ब्लॉग्गिंग में बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। क्योकिं जब भी आप अपना Blog बनाते है, तो आपको एक New Content की जरुरत होती है। आप किसी का भी Content Copy करके अपने ब्लॉग पर नहीं डाल सकते है। लेकिन जब आप धीरे धीरे लिखना शुरू करते है, तो सभी चीजे आपकी समझ में आने लगती है।

यहाँ में आपको एक बात बताना चाहूंगा की अपना ब्लॉग हमेशा उस Category का बनाये जिसमे आपको ज्यादा Knowledge हो। इससे आपको कंटेंट लिखने में ज्यादा दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। जब आपके Blog पर High Quality Content के Article हो जाते है, तो आप इस ब्लॉग को Monetize कर सकते है। Monetize करने के लिए आप Google AdSense, Media.net, infolinks, Tabola, Chitika, आदि का Use कर सकते है। इसके अलावा आप Blogging में अपने ब्लॉग पर Sponsored Post को Publish करके भी अच्छा पैसा कमा सकते है।

3. Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाएं

Affiliate Marketing बहुत अच्छा तरीका है Without Investment के पैसे कमाने का, लोग एफिलिएट मार्केटिंग से हर महीने लाखो कमा रहे है। हालाकिं शुरुआत में थोड़ी प्रॉब्लम हो सकती है, लेकिन अगर आप अच्छी जानकारी लेने के बाद Affiliate Marketing शुरू करते है, तो आप इसमें Success हो सकते है। एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए इससे पहले हम यह जान लेते है, की Affiliate Marketing क्या है

Affiliate Marketing क्या है?

आइये जानते है, की Affiliate Marketing क्या है और आप इससे कैसे पैसे कमा सकते है। एफिलिएट मार्केटिंग एक तरह का Programe होता है, Product की Sell बढ़ाने का, इसमें आपको किसी भी Affiliate Programe पर अपना Account बनाकर उस प्रोडक्ट को अपने Affiliate Links के जरिए लोगों बेचना होता है। इसमें सिर्फ आप उस Product को अच्छी तरह से समझते है, और खरीदने के लिए अपने Affiliate लिंक को दे देते है। जब भी उस लिंक से कोई यूजर Product को खरीदता है, तो उसका कुछ Commission आपको मिलता है।

इसकी सबसे अच्छी बात यह है, की यहाँ पर आपको किसी भी तरह के पैसे नहीं लगाने पड़ते है। यहाँ पर बिलकुल Free में अपना Account बनाकर घर बैठे ऑनलाइन काम कर सकते है। शुरुआत में आप अपने Product के Affiliate Link को अपने Blog या YouTube वीडियो के जरिये प्रमोट कर सकते है। यहाँ पर आपको किसी भी Product की एक वीडियो बनानी है, और उस वीडियो के निचे आपने Affiliate Link को दे देना है। जो भी आपके Product को उस लिंक से खरीदेगा। आपको इसके पैसे मिलेंगे।

4. Freelancing से पैसे कैसे कमाए

अगर आपके पास किसी भी तरह की कोई Skills है। तो आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे आसानी से कमा सकते है। इसके लिए Freelancing सबसे अच्छा Option है। Internet पर बहुत सारी ऐसी Website है। जहाँ पर आप अपनी Skills से सम्बंधित Profile बनाकर वहां से काम ले सकते है। अगर आप एक Digital Marketing के क्षेत्र से है, तो आपके पास कई Opportunity आप यहां पर On Page SEO Off Page SEO Link Bulding और भी इससे जुड़ी कई चीजे कर सकते है। इसके अलावा अगर आप Graphic Designing का काम जानते है, तो यहाँ पर आप अपने ग्राहकों के लिए Graphic Designing कर सकते है। यह एक बहुत ही अच्छा तरीका है, घर बैठे अपनी Skills से पैसे कमाने का।

5. URL Shortener से पैसे कैसे कमाए

URL Shortener वेबसाइट की मदद से आप अच्छा पैसा कमा सकते है। URL Shortener का Meaning होता है, किसी भी बड़े URL को छोटा कर देना। लेकिन कुछ लोग सोचते है, की URL को Short करने पर पैसे कैसे मिलते है। आपको बता दें की कई URL बहुत बड़े बड़े होते है। अगर ऐसे में हम बड़े यूआरएल किसी को भेजते है, तो उसे बहुत परेशानी होती है। इसलिए अगर किसी को भी कोई लिंक या यूआरएल Send करने से पहले उसे छोटा कर लेना चाहिए।

Internet पर कई ऐसी Website है, जो बड़े URL को छोटा कर देती है। और यह सभी वेबसाइट इस चीज का पैसा देती है। अगर आप भी URL Shortener Website से पैसा कमाना चाहते है, तो किसी भी Trusted वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाकर उससे यूआरएल को Short करके अपनी वेबसाइट में लगा सकते है, या फिर अपने किसी दोस्त को भेज सकते है। इसके अलावा आप ऐसे किसी Group में इस यूआरएल को भेज सकते है, जहाँ पर बहुत ज्यादा लोग है। कुछ वेबसाइट ऐसी भी है, जो आपको 1000 Click पर 2.5 $ तक देती है।

लेकिन आपको बता दें की इनमे से ज्यादातर वेबसाइट Fake होती है, तो आपको हमेशा एक अच्छी और Trusted वेबसाइट पर ही अपना Account बनाना है। में यहाँ पर आपको कुछ Trusted और Best Website के बारे में बता रहन हूँ आप इनमे से किसी भी वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाकर पैसे कमा सकते है।

  1. URLCash
  2. Ouo.io
  3. Shorte.st
  4. CashFly
  5. Shrinkearn
  6. Stdurl.com
  7. Clkim.com

अगर आप Confuse हो रहे है, की इनमे से की Website का Use करके पैसे कमाए जाएँ, तो आपको बता दें, की वैसे तो सभी वेबसाइट अच्छी है। लेकिन इनमे सबसे अच्छी वेबसाइट Stdurl.com है। ऐसा इसलिए है, क्योकिं इसका Minimum Payout 2$ का है। और इसमें अन्य वेबसाइट के मुकाबले Ads भी ज्यादा नहीं आते है। आप इसमें Refer करके भी पैसे कमा सकते है।

6. Online Paid Survey से पैसे कैसे कमाए

Survey से पैसे कमाना बहुत ही आसान होता है। क्योकिं यहाँ पर आपको किसी भी तरह का कोई कार्य करने के लिए ज्यादा खोज नहीं करनी पड़ती है। यहाँ पर आपको Company द्वारा दिए गए Instruction को पढ़कर सही Answer देना होता है। यहाँ पर कई प्रकार के Survey आपके सामने आ सकते है। मान लीजिये अगर आप कभी यहाँ पर कुछ Task पूरा कर रहे है, और आपके सामने एक Sarvey आ जाता है, की Online Marketing में सबसे ज्यादा Use होने वाला Platform कौन है। Question के निचे आपको चार Option मिल जाते है, आप यहाँ से सही विकल्प को चुनकर जवाब दे सकते है।

आमतौर पर यहाँ पर आपको लोकप्रिय Product और कुछ अच्छी कंपनी के Survey मिलते है। आपकी द्वारा दिए गए जवाब के आपको कुछ पैसे मिलते है। अगर आप Survey से पैसे कमाने के बारे में सोच रहे है, तो किसी भी अच्छी कंपनी के साथ Account बनाकर पैसे कमाना शुरू कर सकते है। आपको सर्वे की कंपनी के साथ जुड़ने से पहले उस कंपनी की Terms and Conditions को जरूर ध्यान से पढ़ लेना चाहिए। इसके बाद ही आगे बढे।

7. Instagram से पैसे कैसे कमाए

Instagram एक बहुत ही Popular Social Media Application है। आज के समय में लोग ज्यादातर सोशल मीडिया का उपयोग पैसे कमाने के लिए कर रहे है। अगर आप Instagram का Use करते है, तो आप भी इससे पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको थोड़ा धैर्य रखने की जरुरत है। Instagram पर आपको अपने Interest से सम्बंधित Page बनाना है। इसके बाद इस पर अच्छा Content डालकर एक Audience Base तैयार करना है। जब आपके पास अच्छे Followers हो जाएंगे, तो आप Instagram से Sponsorship लेकर पैसे कमा सकते है। अगर आप अपने पेज पर किसी भी Company का Product Promotion करते है, तो कंपनी आपको इसके पैसे देती है। इसके अलावा भी कई तरीके है, इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के। साथ ही अगर आप का पेज के लोकपिय्र पेज बन जाता है, तो आप Instagram पर Blue Tick भी लगा सकते है।

8. Whatsapp से पैसे कैसे कमाए

Whatsaap के बारे में तो आज पूरी दुनिया जानती है। आपको बता दें की Whatsapp एक Messenger Application है। जिसका उपयोग सभी करते है। लेकिन अब व्हाट्सप्प ने बहुत से अपडेट किये है। जिसकी मदद से आप Whatsapp से पैसे भी कमा सकते है। हालाकिं यहाँ से आप सीधे पैसे नहीं कमा सकते, लेकिन अगर आप पहले से ब्लॉग्गिंग या एफिलिएट मार्केटिंग कर रहे है, तो आप यहाँ पर Whatsapp Business को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करके अपने Affiliate Product के Catalogue बनाकर अपनी Profile में लगा सकते है। इससे आपके जितने भी दोस्त होंगे अगर उन्हें आपका कोई Product अच्छा लगता है, तो वह जरूर खरीदेंगे।

इसके अलावा अगर आपके पास कोई ब्लॉग है, तो आप Whatsapp Group में अपनी वेबसाइट का लिंक भेज सकते है। इससे आपकी Earning बढ़ेगी। अगर आप यहाँ से कुछ Rupye कमाना चाहते है, तो आपको अपने फ़ोन में Business Whatsapp को इनस्टॉल करना पड़ेगा। अब आपके मन में एक बात आ रही होगी की WhatsApp और WhatsApp Business में क्या अंतर है आपको बता दें, की जो Normal Whatsapp होती है, उसमे बहुत कम Features होते है। अगर आपका कोई Business है, और आप उससे और ज्यादा Income करना चाहते है, तो आपको Whatsapp Business का Use करना शुरू कर देना चाहिए।

9. Content Writing से पैसे कैसे कमाए

Content Writing पैसे कमाने का एक अच्छा तरीका है। अगर आपको लिखने पसंद है, आज Internet पर बहुत सारी Website और Blog है। जहां पर Daily कंटेंट पोस्ट किया जाता है। ऐसे में कई लोगो को Content Writer की आवश्यकता होती है। यहाँ तक की आज के समय में लोग Video Content Writer को भी खोज रहे है। अगर आप अपनी रचनात्मक तरीके से कोई Video की Script लिखना जानते है, तो यहाँ पर आपको और भी ज्यादा अच्छे पैसे मिल सकते है।

यह सब जाने के बाद आपके में में एक सवाल चल रहा होगा, की आप ऐसी Job कहाँ से ढूंढेंगे। इसके लिए आप Facebook पर Content Writer के Group को Join कर सकते है। यहाँ पर आपको बहुत सी जॉब मिल जाएंगी। इसके अलावा आप कुछ Freelancing वेबसाइट पर अपना Account बना सकते है। वहां अपर आपको अपनी एक अच्छी प्रोफाइल बनानी है। जिसमे आपको लिखना है, की आप कितने Word के कंटेंट के कितने रूपये लेते है। कितने दिन में Content Delivery इससे जुड़ी सभी जानकारी। इसके लिए आप किसी Content Writer की Profile Check कर सकते है। और आपको उससे अच्छी Profile बनाकर आगे काम करना है।

10. Domain Name से पैसे कैसे कमाए

क्या आपको पता है, की Domain Name से पैसे कैसे कमाए जाते है। आपको बता दें की घर बैठे Online Paise Kamane Ke Tarike में यह भी एक अच्छा तरीका है। जिससे आप अच्छा पैसा कमा सकते है। लेकिन इसमें आपको Invest करना पड़ता है। यहाँ पर पहले आपको कुछ Acche Domain को ढूंढ़कर उन्हें खरीदना पड़ता है। इसके बाद आपको उन सभी ख़रीदे गए डोमेन को बेचने के लिए लगाना पड़ता है। लेकिन यहाँ पर आपने जितने पैसो से डोमेन ख़रीदे और आपका एक Domain भी Premium Price में Sell हो जाता है, तो यह आपको अच्छी इनकम कर के देता है।

Online एक दिन में कितने रूपये कमाए जा सकते है?

इस सवाल का कोई भी एक जबाब नहीं है, क्योकिं जब आप ऑनलाइन पैसे कमाना शुरू करते है, तो शुरुआत में आपको थोड़े कम पैसे मिलते है। लेकिन आप जैसे जैस आगे बढ़ते जाते है, तो आपकी Earning बढ़ती जाती है। आप जितनी ज्यादा मेहनत करेंगे उतना ज्यादा कमा सकते है। लोक एक दिन का एक लाख रूपये या इससे भी ज्यादा ऑनलाइन कमा रहे है। लेकिन जो Digital क्षेत्र में Beginners वह भी एक दिन में 100 से लेकर 500 रूपये तक कमा लेते है। अगर आप भी अच्छी तरह से सभी चीजों को सिख कर ऑनलाइन पैसे कमाना शुरू करते है, तो आप भी एक दिन में अच्छी इनकम कर सकते है।

ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए (Conclusion)

मुझे पूरी उम्मीद है, की आपको आज का यह लेख घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए जरूर पसंद आया होगा। जिसमे आपको Mobile और Computer से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए दोनों तरीको के बारे में बताया गया है। यहाँ पर बताई गयी किसी भी App की मदद से आप प्रतिदिन अच्छी इनकम कर सकते है। इसके अलावा सभी तरीके Trusted है। अगर आपको यह पोस्ट Online Paise Kaise Kamaye अच्छी लगी है। तो कृपया अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर करें। जो ऑनलाइन Earning करना चाहते है। पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।


Post a Comment

Previous Post Next Post